सन फार्मा उद्योग से मिली फर्नीचर की सौगात खिल उठे बच्चों के चेहरे

देवास । सन फार्मा उद्योग ने सरकारी स्कूलों को मेरी शाला संपूर्ण शाला अभियान के तहत शासकीय प्राथमिक विद्यालय भाटिया स्टैंड राजोदा तथा शासकीय प्राथमिक विद्यालय अनवटपुरा के बच्चों को फर्नीचर की सौगात दी जिसे पाकर अब तक जमीन पर बैठकर पढ़ने वाले नन्हे मुन्नों के चेहरे खिल उठे। इसके साथ ही अब दोनों शालाओं के सभी विद्यार्थी फर्नीचर पर बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में जिलाधीश श्री ऋषव गुप्ता , जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु प्रजापति, डाइट प्राचार्य श्री राजेंद्र सक्सेना, सन फार्मा के वरिष्ठ प्रबंधक विवेक भार्गव, प्रबंधक प्रवीण रघुवंशी उपस्थित थे जिनका स्वागत राजोदा शाला प्राचार्या श्रीमती दुर्गा जोशी व अनवटपुरा शाला प्राचार्य श्री जीवनलाल शर्मा ने किया । मुख्य अतिथि जिलाधीश श्री ऋषव गुप्ता ने सन फार्मा के इस प्रयास को सराहते हुए कहा कि सन फार्मा उद्योग अपने सी.एस.आर मद का सही उपयोग करके समाज की दशा और दिशा बदलने में जो योगदान दे रहे है वो सराहनीय है । संबंधित शाला के प्राचार्यो ने इस अवसर पर सन फार्मा के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay