राम आरती से सम्पन्न हुई देववासिनी कि महाआरतीयां

वार्ड 13, 5 के श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से की माताजी की आरतीयां

देवास। संस्था देववासिनी द्वारा माता टेकरी पर प्रत्येक शनिवार, रविवार को महाआरतीयां आयोजित की जा रही है। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। संस्था द्वारा देवास नगर के प्रत्येक वार्डों से श्रद्धालुओं को आमंत्रित कर महाआरतियां संपन्न कराई जा रही है। इसी क्रम में विगत शनिवार को वार्ड क्रमांक 13 मुखर्जी नगर, मेंढकी क्षेत्र तथा रविवार को वार्ड क्रमांक 5 प्रताप नगर, महाकाल कालोनी, कालूखेड़ी क्षेत्र के श्रद्धालुओ ने अपने हाथों से मां तुलजा भवानी, मां चामुंडा देवी की आरती की।
संस्था देववासिनी के सचिव महेश चौहान ने बताया कि शनिवार और रविवार को वार्ड के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वार्ड वासियों सहित टेकरी पर पहुंचकर माताजी को चुनरी, श्रंगार भेंट कर पुजन किया और आरती उतारी। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम प्रभु की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर रविवार को आयोजित महा आरती में श्री रामजी कि आरती के साथ भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। पूरा वातावरण राम में हो गया देववासिनी पर्वत टेकरी के मंदिर में मौजूद एक भी श्रद्धालु ऐसा नहीं था जो भगवान श्री राम की धुन पर नाचता गाता दिखाई ना दे रहा हो, हर कोई भक्ति में लीन हो गया था।

Post Author: Vijendra Upadhyay