प्राईम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर देवास में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया


देवास। सिविल लाईन स्थित प्राइम हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर देवास में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षाेउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्राईम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. पवन कुमार चिल्लौरिया ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। तथा साथ ही राष्ट्रगान गाया गया। राष्ट्रगान के पश्चात प्राईम हॉस्पिटल के स्टॉफ को संबोधिक करते हुए डॉ. पवन कुमार चिल्लौरिया ने बताया कि गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जिसे हर भातरीय को हर्षाेउल्लास के साथ मनाना चाहिए। इस वर्ष भारत का 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। 26 जनवरी 1950 इसी दिन सन् 1950 को भारत सरकार अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था। भारतीय संविधान के रचियता डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने देश को एक महानतम लोकतांत्रिक ग्रंथ दिया है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. गोपाल मालवीय, आशिष चौहान, विशाल चौहान, सीमा अडसुळे, अनिता जोगवाल, चांदनी चांदनी पटेल, वीरेन्द्र, अंसुल,श्याम सिंह राजावत,नितिन कचनारिया, मनोज पटेल, यश शुक्ला, विपिन कुमावत विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay