प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की कार्यशाला आयोजित हुई


योजना से होने वाले लाभ से निगम अधिकारियों व कर्मचारियो को अवगत कराया

देवास। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्कांक्षी योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अन्तर्गत निगम सीमा क्षेत्र के नागरिको को इस योजना मे नागरिको को शामिल कर योजना का लाभ पहुंचाने तथा विद्युत की बचत किये जाने हेतु 15 मार्च शुक्रवार को निगम बैठक हॉल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अन्तर्गत अपने घरों पर सोलर पेनल लगाकर बिजली की बचत के साथ ही इससे होने वाले लाभ से म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड इन्दौर के सहायक यंत्री श्री बी.सी.तिवारी ने अवगत कराया। श्री तिवारी द्वारा बैठक हॉल मे प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को योजना से अवगत कराते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना अन्तर्गत 1 किलोवॉट के लिए 30 हजार 2 किलोवॉट के लिए 60 हजार व 3 किलोवॉट के लिए 78 हजार की सबसिडी भी केन्द्र सरकार उपभोक्ताओं को प्रदान करेगी तथा वे अपने घरो पर लगने वाले सोलर प्लांट से बिजली की बचत कर सकेगें तथा सोलर से मिलने वाली अतिरिक्त बिजली को विद्युत विभाग को विक्रय भी कर सकेगें की जानकारी से भी अवगत कराया तथा बताया कि केन्द्र सरकार ने योजना से लाभ के लिए मध्यप्रदेश में 75 वेंडर अधिकृत है जो मात्र 2 या 3 दिवस में प्रक्रिया पूर्ण करेगें एवं नागरिक आन लाईन भी आवेदन कर सकते हैं। बैठक में निगम कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, उपयंत्री दिलीप मालवीया, श्याम सुन्दर रघुवंशी, अनिता ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक भूषण पवार सहित राघवेन्द्र सेन, रणजीतसिह पंजाबी, निर्माण कुशवाह, भूपेन्द्रसिंह परिहार, ललीता चौहान, चंदा गिल्लोरे आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay