फायर मॉक ड्रिल कर विद्यार्थियों ने सीखी आत्मरक्षा

फायर मॉक ड्रिल कर विद्यार्थियों ने सीखी आत्मरक्षा

देवास। शहर की जानी-मानी शिक्षण संस्था सीजी ट्यूटोरियल्स जहां पर विद्यार्थी इंजीनियरिंग व मेडिकल परीक्षा की तैयारी के साथ अपनी आत्मरक्षा के गुण भी सिखते हैं। संस्थान पर फायर एस्केप लेडर यानी अग्नि सुरक्षा सीढ़ी लगाई गई है, जिससे आपातकालीन स्थिति में विद्यार्थियों को निर्गम के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिल सके।
फायर एजुकेशन के संबंध में विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रविवार को फायर एक्सपर्ट की मौजूदगी में एक मॉक ड्रिल कराई गई जिसमें विद्यार्थियों को आग से बचने के उपाय बताए गए। साथ ही अग्निशमन यंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। फायर अलार्म बजने पर सभी विद्यार्थी अपनी कक्षा से बाहर आए अधितम विद्यार्थी अग्नि सुरक्षा सीढ़ी से बाहर आए। संस्था की बिल्डिंग खाली होने में 20 मिनट का समय लगा संस्था पर छह अग्निशामक यंत्र लगाए गए है। संस्था पर तीन एबीसी टाइप के मल्टीपरपज पाउडर बेस्ड अग्निशमन यंत्र लगाए गए हैं। एक फोम बेस्ड व दो कार्बन डाइऑक्साइड बेस्ड यंत्र लगाए गए हैं। संस्था के संचालक आशीष गुप्ता ने बताया बिजली मीटर के ऊपर फायर एग्जीक्यूशंस बाल लगाई गई है जिससे मीटर में आग लगने पर वह अपने आप ही फूट जाती है और आग बुझ जाती है। संस्थापक वर्ष में दो बार फायर मॉडल होती है जिससे विद्यार्थी अपने आप परीक्षा करना सिखाते हैं तथा ऐसे कई आयोजन संस्था पर होते हैं जिससे विद्यार्थी किताबी ज्ञान के अलावा व्यवहारिक, व्यापारिक व संस्कारिक ज्ञान भी प्राप्त करते हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay