वार्ड 29 मे 26 लाख की लागत से नाला निर्माण व शौचालय का भूमिपूजन


वार्ड 27 मे 1 करोड 8 लाख की लागत से निर्माणाधीन नाला व पुलिया का निरीक्षण

देवास। नगर निगम द्वारा विधायक व निगम निधि से वार्ड क्रमांक 29 गीता भवन के पिछे महात्मा गांधी कालोनी मे 26 लाख की लागत से सीसी नाला एवं नाली निर्माण व शौचालय के निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय पंडित के साथ किया। इस अवसर पर निगम प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री अनिता ठाकुर, संजय खण्डेलवाल सहित वार्डवासी उपस्थित रहे। इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 27 आनंद नगर मे 1 करोड 8 लाख की लागत से कर्मचारी कालोनी से आनंद नगर को जोडने वाले निर्माणाधीन नाला व पुलिया एवं उज्जैन रोड नाले का भी निरीक्षण महापौर गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा पार्षद भूपेश ठाकुर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आबीद खान के साथ किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि हमारी परिषद सभी वार्डो के विकास कार्यो को लेकर तथा रहवासियों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए कार्य कर रही है ताकि रहवासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। सभापति ने कहा कि नाला निर्माण से वर्षाकाल मे जो जल जमाव की स्थिती उत्पन्न होती थी वह नही होगी। श्री अ्रगवाल ने रहवासियों की समस्याओं को सुना तथा जो समस्या आ रही है उसका निराकरण किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को मौके पर ही दिये।

Post Author: Vijendra Upadhyay