अमलतास द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान पखवाड़ा

अमलतास द्वारा अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान पखवाड़ा अंतर्गत लोगों को प्रत्यक्ष रूप से किया जा रहा जागरूक

अमलतास द्वारा नशा_मुक्त_भारत पखवाड़ा के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित

देवास – अमलतास अस्पताल द्वारा दिनांक 15 जून से 30 जून तक नशा मुक्त भारत पखवाडा को प्रभावी रूप से चलाया जा रहा है | नशामुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत नशे के प्रति आम जन जो जागरूक करने के लिए अमलतास द्वारा 16 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए नशामुक्ति भारत पखवाड़ा एक महत्वपूर्ण पहल है जो भारत में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है । इस पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य जनता में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना है और समुदाय को नशामुक्त बनाने की दिशा में कदम उठाना है।इस पहल के अंतर्गत, अमलतास अस्पताल द्वारा संचालित शासन द्वारा मान्यता प्राप्त नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की टीम द्वारा लोगो को विभिन्न माध्यमो से व् लोगो को प्रत्यक्ष रूप से नशा से दुष्प्रभावों से जागरूक कर रही है इस विशेष अभियान के तहत नशे के खिलाफ जागरूकता का प्रसार, नुक्कड़ नाटक , सेमिनार्स, व्याख्यान शपथ ग्रहण, रेलिया, पोस्टर ,पेंटिग आदि कार्यक्रमों के साथ युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करा रहे है साथ ही ऑनलाइन सोशल मिडिया के माध्यम से भी लोगो को सचेत किया जा रहा है , अमलतास नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र नशा करने वाले व्यक्तियों को पीड़ित मानकर उन्हें नशे से पूर्णत: मुक्त करने के लिए बेहतर उपचार सुविधा प्रदान कर रहा है | एवं कई लोग नशा मुक्त होकर दुसरो को प्रेरित कर रहे है अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया की नशे के प्रभाव हमारे समाज की स्थिति और स्वास्थ्य को गंभीर रूप से प्रभावित करते हैं। इस पखवाड़े का उद्देश्य है कि हम नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाएं, लोगों को नशा न करने व नशे के आदि लोगों की नशा मुक्ति/पुनर्वास के बारे में जानकारी देकर लोगो और समुदाय के अन्दर इसके खिलाफ जागरूकता और समर्थन को बढ़ावा दें।

Post Author: Vijendra Upadhyay