अमलतास अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस मनाया गया

देवास – अमलतास अस्पताल में आज अंतराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे की लत के खिलाफ जागरूकता फैलाना और नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना था। अमलतास नशा मुक्ति केंद्र द्वारा नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम किया गया जिसमे छात्रों द्वारा नशे से होने वाले नुकसान जनहानि आर्थिक , सामाजिक हानि और नशे के कारण बर्बाद होते परिवार के बारे में बतलाया गया साथ ही नशे से होने वाली गंभीर बीमारिया भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनों को बतलाई गई नशा मुक्ति केंद्र और छात्रों द्वारा मानव शृंखला बनाकर रेलिया निकालकर भी नशा मुक्ति का सन्देश दिया गया रेलियो में नारे नशे को पहली बार न और हर बार न, नशे की लत को छोड़ो स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो, आदि लगाकर लोगो को जागृत करने का सन्देश दिया कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी श्रीमती संगीता यादव और श्रीमान परसराम रायकवार मुख्य अतिथि के रूप में संपन्न हुआ |अपने उद्घाटन भाषण में श्रीमती संगीता यादव ने नशा मुक्ति के महत्व पर जोर दिया और नशे की लत से उत्पन्न होने वाली शारीरिक, मानसिक और सामाजिक समस्याओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल में विभिन्न जागरूकता पोस्टर, बैनर और पुस्तिकाओं का भी वितरण किया गया, जिससे लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम में अस्पताल निदेशक डॉ. प्रशांत,डॉ. कुलकर्णी , डॉ. मोहसिन खान, रत्ना शर्मा , प्रकाश राठौर एवं नर्सिंग कॉलेज के समस्त छात्र छात्राए उपस्थित थे इस मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता और आम जनता भी उपस्थित रही, जिन्होंने नशा मुक्ति के इस प्रयास की सराहना की। अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया द्वारा बताया गया की इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और अधिक से अधिक लोग नशे की लत से मुक्त होकर स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित होंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay