सेन थॉम पब्लिक स्कूल में देशभक्ति के जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया

देवास।  78वां स्वतंत्रता दिवस सेन थॉम पब्लिक स्कूल, बद्रीधाम नगर में राष्ट्र के शहीदों और देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मनाया गया।
तिरंगे को निर्देशिका श्रीमती हैंसी थॉमस ने  फहराया। रंगारंग समारोह में छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वतंत्रता की भावना देखी गई।
कक्षा नर्सरी के नन्हें देशभक्तों ने, ‘तीन रंग का मेरा झंडा’, कविता  की प्रस्तुति दी।देशभक्ती के गीत पर जेआरएम व एसआरएम के छात्रों द्वारा दिल को छू लेने वाला समूह नृत्य, ‘आओ बच्चा तुम्हें दिखाएं  ‘,प्रस्तुत किया गया। छात्रों द्वारा  ‘विविधता में एकता’  को केंद्रित करते हुए  मनमोहक नाट्य की प्रस्तुती दी गई ।
राष्ट्रीय नेताओं के नारे एक बार फिर गूंजे और नन्हे मुन्ने बच्चों को  अच्छा नागरिक बनने का वादा करने के लिए प्रेरित किया। कक्षा 1,2 और 3 के छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत  एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई बांटी गई।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नेहा पेशवानी ने किया और  महिमा जाधव ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

Post Author: Vijendra Upadhyay