रोटे. हेमंत वर्मा डिस्ट्रि. चेयर इंटरेक्ट क्लब ने बनाया विश्व रिकॉर्ड


किंडर स्कूल का यह लगातार तीसरा विश्व रिकॉर्ड
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने किया अवलोकन

देवास। 15 अगस्त 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किंडर स्कूल देवास में  हेमंत वर्मा द्वारा इंटरेक्ट क्लब के चार विद्यार्थी इंट्रेक्टर कुलदीप विश्वकर्मा, हर्षिता राठौर, तनिष्क सोलंकी, प्रियांशु चौधरी, के साथ मिलकर 754 पेज ए-4 साइज से एक भारत माता की पेंटिंग बनाई ।  जिसका अवलोकन सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे. अनीश मलिक एवं रोटे.सीमा मलिक द्वारा किया गया। इस अवसर पर महेंद्र सिंह सोलंकी ने विद्यार्थियों से बात करते हुए पर्यावरण से जुड़े रहने साथ ही 14 अगस्त 1947 विभाजन की विभीषिका के बारे में चर्चा की। इस पेंटिंग को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स में विश्व रिकॉर्ड का दर्जा प्राप्त हुआ, पेंटिंग की लंबाई 20.3 फीट तथा चौड़ाई 25.5 फिट रही और लगभग 520 स्क्वायर फीट में यह पेंटिंग बनी। इससे पूर्व 500 पेज का रिकॉर्ड उपलब्ध था , जिसे 754 पेज से बना कर रिकॉर्ड तोड़ा गया इसके पूर्व भी किंडर स्कूल के विद्यार्थी दो बार विश्व रिकॉर्ड बना चुके हैं। इस अवसर पर देवास रोटरी क्लब के अध्यक्ष जी एस चंदेल , सचिव रोटे. डॉ. सचिन नागर, रोटे. देवेंद्र गिरी, रोटे. पीएम तिवारी, रोटे. सुधीर पंडित एवं हेमंत बक्षी ,प्रद्युमन सिंह राठौड़ ,अशासकीय शिक्षण संस्था सचिव दिनेश मिश्रा,भारत विकास परिषद की अध्यक्ष मीना राव के साथ ही विक्रम आप्टे ,मनीष माहेश्वरी,बबलू राव,  और सिद्धार्थ माहुरकर,गुरप्रीत सिंह, अभय मोहिते एवं कई गणमान्य नागरिक  उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन हिमांशी वर्मा ने किया तथा आभार प्राचार्य विनोद पटेल ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay