विधायक के प्रयास से देवास को मिली 883.62 लाख की सोगात

उज्जैन रोड़ इण्डस्ट्रीयल एरिया का होगा कायाकल्प

कालूखेडी में कलस्टर की जमीन आबंटन के किये जायेगे प्रयास

देवास। विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने उज्जैन रोड़ इण्डस्ट्रीयल  एरिये की जर्जर सडके, एवं ड्रेनेज निर्माण हेतु मध्यप्रदेश शासन में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग को पत्र लिख कर मांग की थी कि देवास स्थित औद्योगिक क्षेत्र उज्जैन रोड़ देवास में  सडको एवं नाली की स्थिति बहुत खराब है इस हेतु वहां पर जल जमाव  की स्थिति हर साल बरसात के समय निर्मित हो जाती है साथ ही नालीयों की भी हालत  खस्ता हालत में है। इस संबंध में 25 जुलाई 2024 को मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था। मंत्री द्वारा संज्ञान लेते हुए आयुक्त एमएसएमई ( अधोसंरचना विकास कक्ष) उद्योग संचनालय को इस संबंध में निर्देशित किया गया था। विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उज्जैन रोड इण्डस्ट्रीयल एरिया के लिये 883.62 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। स्मरण रहे इस संबंध में  उज्जैन रोड इण्डस्ट्रीज द्वारा उपरोक्त समस्या के निराकरण हेतु  पत्राचार किया था जिसे माननीय विधायक महोदय द्वारा संज्ञान  लेते हुए उपरोक्त कार्य की स्वीकृति दिलवायी।  उज्जैन रोड इण्डस्ट्रीज के गिरीश मंगला, ओमप्रकाश तापडि़या, अभय बांठिया, सुभाष शिन्दे, मिलीन्द सोलंकी, दिलीप आवटे, हिमांशु राजोले, किशोरसिंह राजपुत, विनय कावले एवं प्रतिनिधि मंडल  ने विधायक  का आभार मानते हुए उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर महापौर प्रतिनिध दुर्गेश अग्रवाल भी मोजूद थे। प्रतिनिधि मंडल ने औद्योगिक क्षेत्र में व्याप्त अन्य समस्याओं की जानकारी दी तथा अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता के मद्दे नजर देवास स्थित कालूखेडी में इंजीनियरिंग एवं मल्टीपरपस कलस्टर की जमीन आबंटन की स्वीकृति दिलवाने की मांग की। जिस पर विधायक राजमाता ने आश्वस्त किया कि वे जल्द से जल्द मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री से मिलकर स्वीकृति प्रदान करवायेंगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay