सैन थॉम पब्लिक स्कूल ने मनाई जन्माष्टमी

देवास/ बद्रीधाम नगर स्थित सैन थॉम पब्लिक स्कूल में अलौकिक और मनोरंजक जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया।  उत्सव में नाटक, गीत और नृत्य का मिश्रण था। छात्रों द्वारा भगवत गीता के पात्रों के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की जीवन यात्रा को चित्रित किया गया। मजबूत पात्रों ने पौराणिक कहानी को वास्तविक बना दिया। यह  मनोरंजक और शिक्षाप्रद था।
निर्देशिका हैंसी थॉमस ने छात्रों को बधाई दी और उन्हें हमेशा अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नेहा पेशवानी ने एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती बीना बालगोपालन ने किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay