मनकामनेश्वर सेवा समिति के तत्वाधान में भगवान् मनकामनेश्वर की शाही सवारी

26 अगस्त सोमवार को पालकी में विराजित होकर भगवान करेंगे शहर का भ्रमण

देवास। मनकामनेश्वर सेवा समिति पुराना बस स्टेंड के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी परंपरागत रूप से भादौ के पहले सोमवार को भगवान् मनकामनेश्वर की भव्य शाही सवारी 26 अगस्त की शाम धूमधाम से निकाली जाएगी। जिसमे भगवान् शहर का हाल जानने के लिए शाही पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सवारी में मुख्य आकर्षण हरियाणा के मलंग कलाकार चलित झांकिया, बेंड घोड़े, हाथी, ढोल ताशे, डी जे वाहन, आर्केस्ट्रा, बर्फ की झांकी, भूतो की टोली, महाकाल गोला, अखाड़े शामिल होंगे। भव्य सवारी नयापुरा, जनता बैंक चौराहा, एम जी रोड, तहसील चौराहा, नगर निगम, ए.बी रोड, पीठा रोड से होती हुई पुनः मनकामनेश्वर चौराहे पर भव्य आरती के साथ संपन्न होगी। सवारी में संत महात्मा, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्तिथ रहेंगे। सभी भक्त जन भगवान् की सवारी में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य करे। उक्त जानकारी मनकामनेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष संजय शुक्ला और आयोजक संजय दायमा ने दी ।

 

 

Post Author: Vijendra Upadhyay