श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर संस्कार भारती की रंगभरों चित्रकला सम्पन्न


देवास। रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती की देवास इकाई द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को रंग भरों, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। महामंत्री रोहित सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता सुबह 10 से 11 बजे  तक श्रीकृष्ण लीला चित्रकला, रंगभरो प्रतियोगिता कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए हुई। देवास के सभी विद्यालयों से 800 से अधिक छात्रों ने सहभागिता की, छात्रों को अल्पाहार, ड्रॉइंग शीट प्रदान की जिन्हें  स्वयं के लाए रंग संसाधन से चित्रांकन किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र विद्यालयों के माध्यम से वितरित किए जावेंगे। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को प्रमाण पत्र, मंजूषा, नकद राशि और प्रत्येक श्रेणी के 10-10 सांत्वना पुरस्कार  एक गरिमामय समारोह में दिनांक 08 सितम्बर, रविवार को उत्कृष्ट विद्यालय हाल में प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, संस्था अध्यक्ष अरुणा राधेश्याम सोनी, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य सुधीर कुमार सोमानी, डॉ.रमेशचंद्र सोनी, मनोरमा अशोक सोलंकी, चंद्रकला रघुवंशी, राधेश्याम सोनी, कल्पना नाग ने की। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ सदस्य  प्रकाश पवार,  डॉ.रंगभरी काशिव, शशिकांत वझे, माधवानंद दुबे, रोहित सिंह गुर्जर, अशोक शर्मा, प्रफुल्ल काशिव, राजकुमार वर्मा, कविता सिसोदिया, प्रफुल्ल गहलोत, श्रेया चौबे ने सहयोग किया। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने भी बाल सुलभ प्रतिभा के संवर्द्धन में स्वयं प्रेरणा देते हुए मंच पर ही एक मनोहारी पेंटिंग बनाई। प्रफुल्ल गहलोत की योग्य शिष्यों ने अनुष्का जोशी के निर्देशन में मनमोहक कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया और आभार मनीष जैन ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay