सेंट मेरीज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीवाली उत्सव  हर्षो-उल्लास के साथ मनाया

देवास। सर्व धर्म समभाव सभी धर्म को समान सद्भावना  और सम्मान को महत्व देने वाले उज्जैन रोड़ रानीबाग स्थित  सेंट मेरीज कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  कक्षा सातवीं के छात्र-छात्राओं ने  प्रतिवर्ष अनुसार दीपावली उत्सव बड़ी धूम-धाम से  मनाया। जिसमें कई रंगारंग कार्यक्रम हुए कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम स्तुति और प्रार्थना गीत से हुई। कार्यक्रम के दौरान कई आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियाँ हुई । लघुनाटिका छप्पन- भोग और शबरी प्रसंग द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम की भक्तवत्सलता , सरलता को उजागर किया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मी आगमन और उनके स्वागत की तैयारियों द्वारा शुद्ध पर्यावरण  के लिए सचेत एवं सजग रहने का संदेश भी दिया गया । अंत में प्रधानाध्यापिका सिस्टर ग्लोरिया ने कार्यक्रम की प्रशंसा कर छात्र-छत्राओं का उत्साहवर्धन किया।  वरिष्ठ शिक्षक -शिक्षिकाओं ने आभार माना। विद्यालय में उपस्थित पालकगण ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा कर विद्यालय परिवार की सरहाना की ।

Post Author: Vijendra Upadhyay