देवास। जिलाधीश ऋषव गुप्ता के निर्देश अनुसार उद्योग द्वारा जिला चिकित्सालय के मैटरनिटी वार्ड की छत पर 55 लाख कीमत का सोलर सिस्टम लगाया गया, जिसका जिलाधीश ऋषव गुप्ता ने लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिलाधीश ऋषव गुप्ता ने कहा कि शहर और जिले की जरुरतों और विकास के लिए उद्योग जिस तरह सहयोग कर रहे हैं वह सराहनीय है। बेअरलॉकर उद्योग इस दिशा में अनुकरणीय काम कर रहा है फिर चाहे स्कूलों में फर्नीचर हो या सोलर सिस्टम। बेयर लॉकर उद्योग के सीएसआर प्रबंधक प्रवीण शर्मा एवं सीएसआर समन्वयक एक्ट ईव फाउंडेशन अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बताया कि चिकित्सालय मे लगाया गया यह सोलरसिस्टम 55 लाख कीमत का है जो 140 किलोवाट का है जिससे प्रति वर्ष 2.10 लाख युनिट बिजली बनेगी और बिजली बिल मे 20 लाख प्रति वर्ष की कमी आयेगी।
कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा, सीएस डॉ. सारस्वत, सीएमओ सरोजनी जेम्स , आर.एम.ओ. पटेल, बेअरलॉकर उद्योग के इन्डिया ऑपरेशन हेड हितेश कंवर, सीएसआर प्रबंधक प्रवीण शर्मा, बेयर लॉकर के किशनसिंह कुशवाह, हिरेश ओझा, शीषराम जाट, आर.एम.ओ. अजय पटेल, एक्ट ईव संस्था के मोहन वर्मा उपस्थित थे।