तहसीलदार आरओआर लिंकिंग कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण करें – कलेक्टर सिंह
सोनकच्छ में आरओआर लिंकिंग कार्य कम होने पर सोनकच्छ तहसीलदार दीपिका परमार को दो वेतन वृद्धि रोकने संबंधी शोकाज नोटिस
12वीं की परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर 07 फ्लाइंग स्क्वाड बनाएं
कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित
देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द कन्हैयालाल तिलवारी, एसडीएम बागली आनंद मालवीय, एसडीएम कन्नौद प्रवीण प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर संजीव सक्सेना, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सु रितु चौरसिया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए। कलेक्टर सिंह ने राजस्व वसूली की तहसीलवार समीक्षा कर शतप्रतिशत राजस्व वसूली के निर्देश दिये। राजस्व वसूली कम होने पर संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर कार्यवाही करें और शतप्रतिशत राजस्व वसूली करें। उन्होंने एसडीएम को भी निर्देश दिये कि राजस्व वसूली की लगातार समीक्षा करें। कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिये कि आरओआर लिंकिंग कार्य शिविर लगाकर करें। जिले में प्रतिदिन 18 हजार आरओआर लिंकिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आरओआर लिंकिंग का कार्य प्राथमिकता से करें। सोनकच्छ में आरओआर लिंकिंग कार्य कम होने पर कलेक्टर सिंह ने सोनकच्छ तहसीलदार दीपिका परमार की दो वेतन वृद्धि रोकने संबंधी शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सभी तहसीलदार शतप्रतिशत आरओआर लिंकिंग कार्य करें। सभी पटवारियों को आरओआर लिंकिंग कार्य में प्रगति लाने के लिए निर्देशित करें। अगली टीएल में आरओआर लिंकिंग कार्य में प्रगति दिखनी चाहिए। प्रत्येक तहसील में प्रतिदिन कम से कम 800 आरओरआर लिंकिंग होनी चाहिए। सभी तहसीलदार अभियान चलाकर आरओआर लिंकिंग कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण करें। कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत पीएम किसान सम्मान निधि के हितग्राहियों की फॉर्मर रजिस्ट्री बनाये। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्य को लीड करें। एसडीएम सभी पटवारी, जीआरएस सचिव की बैठक लें। फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए पटवारी, जीआरएस सचिव की ड्यूटी लगाये और सभी को लक्ष्य दें। एसडीएम प्रतिदिन सुबह रिव्यू करें और काम नहीं करने वालों पर कार्रवाई करें। कलेक्टर सिंह ने कहा कि सबसे ज्यादा शिकायतें अतिक्रमण से संबंधी आ रही है। राजस्व अधिकारी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें और अतिक्रमण करने वालों पर पेनल्टी भी लगाए। सभी तहसीलदार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी शक्तियों का उपयोग करें। कलेक्टर सिंह ने विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि की समीक्षा की और सभी विभागों को निर्देश दिए कि शतप्रतिशत पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ दें। कलेक्टर सिंह ने कहा कि नल जल योजना में सभी कार्य पूर्ण होने पर ही हैंड ओवर लें। इस बात का विशेष ध्यान रखे की खोदी गई सड़क का रेस्टोरेशन अच्छे से हो और योजना के संचालन के लिए पानी की उपलब्धता हो। कलेक्टर सिंह ने कहा कि 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए एसडीएम फ्लाइंग स्क्वाड बनाएं। जिला स्तर पर 07 फ्लाइंग स्क्वाड बनाएं, एक नगर निगम और 06 विकासखण्डों के लिए। प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर अलग से फ्लाइंग स्क्वाड बनाये। कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर विभागों को ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने कहा कि अधिकारी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन पर वन विभाग, जनजातीय कार्य विभाग और सामान्य प्रशासन डी ग्रेड में होने पर कलेक्टर सिंह ने शिकायतों का निराकरण कर ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में डी ग्रेड बर्दास्त नहीं की जायेगी। सभी विभाग कम से कम बी ग्रेड में रहें। विभाग बी ग्रेड से नीचे नहीं जाये।