कुपोषण के खिलाफ जंग में देवास की “किलकारी” बनी नई उम्मीद की किरण
मां और बच्चों के मुस्कुराते चेहरे बन रहे हैं इस सकारात्मक बदलाव के गवाह
देवास जिले में कुपोषण के खिलाफ एक प्रभावशाली पहल के रूप में “किलकारी” कुपोषण केंद्र ने नई उम्मीद की किरण जगाई है। जिला प्रशासन के सहयोग से अमलतास अस्पताल में स्थापित इस केंद्र के माध्यम से अब तक 168 से अधिक बच्चों को भर्ती किया जा चुका है।
इनमें से 76 गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की हार्ट, टीबी, छाती के X-ray और रक्त जांच जैसी जाँचें निशुल्क की गईं। जांच में 3 बच्चों में हृदय रोग, 3 बच्चो में रक्त अल्पता और 1 बच्चे में जन्मजात विकृति पाई गई, जिनका इलाज भी पूर्णतः निःशुल्क किया जा रहा है।
सिर्फ बच्चों ही नहीं, उनके माताओं की भी खून व पेशाब की जांच एवं उपचार केंद्र द्वारा निःशुल्क किया जा रहा है। केंद्र में बच्चों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में प्रतिदिन पोषण युक्त आहार हर 2 घंटो में दिया जा रहा है, जिसमे छठे दिन में 45 बच्चों के वजन में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
इस अभियान के अंतर्गत निःशुल्क टीकाकरण भी किया जा रहा है, जिससे बच्चों को बीमारियों से सुरक्षित किया जा सके।
अमलतास अस्पताल के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी ने जिला प्रशासन देवास का इस नवाचार के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा बहनों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया, जिनकी सक्रिय सहभागिता ने इस प्रयास को सफल बनाया जा रहा है ।