चरित्र और ईमानदारी बचपन में ही सिखाई जाती है : रेव. टॉम्सनिनन

रित्र और ईमानदारी बचपन में ही सिखाई जाती है : रेव. टॉम्सनिनन

सेन थॉम एकेडमी में समर्पण समारोह आयोजित

 

देवास। सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड में शिक्षकों के लिए समर्पण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों ने ईश्वर और संस्था के प्रति अपनी निष्ठा की प्रतिज्ञा ली। उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे पूरीलगन,निष्ठातथा समर्पण के साथ शिक्षा प्रदान करेंगे क्योंकि शिक्षण केवल एक व्यवसायनहीं, बल्कि एकसमाजकेप्रति एक नैतिक जिम्मेदारी भी है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रेव. टॉम्सनिनन, वरिष्ठ प्राचार्य, मार्थोमास्कूल्स,इन्दौरने अपने संदेश में शिक्षकों को प्रत्येक बच्चे के लिए व्यक्तिगत शिक्षा का वातावरण प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि शिक्षकों को ऐसी शिक्षण पद्धतियाँ अपनानी चाहिए जो नवाचारी हों और हर छात्र की विशिष्ट आवश्यकताओं के अनुरूप हों।

इस आयोजन के प्रमुख आकर्षण — धन्यवाद प्रार्थना, स्वीकारोक्ति प्रार्थना, समर्पण प्रार्थना, शिक्षकों द्वारा ली गई प्रतिज्ञा और मधुर भजनरहे।

यह कार्यक्रमकाउद्देश्य 2025-26 शैक्षणिक सत्र को एक सफल सत्र बनाना है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. रितीश एवं उप-प्राचार्य श्री पुनीत उपाध्याय भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निपुणिका शर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती शिवांजलीनायर द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay