अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

कांटाफोड़ पुलिस की सटीक कार्यवाही,

 02 आरोपियो को किया गिरफ्तार

जंगल, पहाड़ और नालों से निकली चोरी की 21 बाइकें

देवास। पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा लगातार चोरी हो रहे वाहनो का पता लगाकर उन्हे जप्त कर उक्त गतिविधियो में संलिप्त आरोपियो पर सख्त कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में दिनांक 02.08.2025 को फरियादी ने थाने आकर सूचना दी कि ग्राम हतनोरी से उनकी साईन मोटर साईकल चोरी हो गई है । रिपोर्ट पर से थाना कांटाफोड़ में अपराध क्रमांक 282/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं दिनांक 05.08.2025 को फरियादी ने थाने आकर सूचना दी कि बिजवाड हाट से उनकी मोटर साईकल चोरी हो गई है । जिस पर से थाना कांटाफोड़ में अपराध क्रमांक 286/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ श्रीमती सुरेखा निम्बोदा के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम के द्वारा तकनीक साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये जाकर आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चेक किये गये । इसी तारतम्य में दिनांक 07.08.2025 को थाना कांटाफोड क्षेत्र में शाम के समय चलाये जा रहे सघन वाहन चैकिंग अभियान के दौरान बिजवाड़ तरफ से बिना नंबर की होंडा साईन मोटर साईकल पर दो लडके आते दिखे जो पुलिस चैकिंग को देखकर भागने लगे । जिन्हे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा । अनावेदको को पकड़कर वाहन का चेचिस नंबर चेक करते ME4JC65AFJ7111214 इंजन नंबर JC65E72172080 होना पाये गये जो थाना कांटाफोड़ के अपराध क्रमांक 282/2025 की चुराई हुई मोटर साईकल होना पाई गई । जिस पर से आरोपियो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना कांटाफोड क्षेत्र अंतर्गत 02 अन्य मोटर साईकल,थाना सतवास क्षेत्र से 01, थाना कन्नौद से 01,थाना बागली से 02,थाना कमलापुर से 01,थाना हाटपीपल्या से 01,देवास शहर से 01,थाना सोनकच्छ क्षेत्र से 01 एवं इंदौर जिले से अलग अलग स्थानो से 10-12 मोटर साईकल चोरी करना स्वीकार किया जिन्हे उनके द्वारा बजरंग गढ के जंगल में अलग अलग स्थानो पर छुपाकर रखा जाना बताया गया । उक्त चुरायी गयी मोटर साइकिले आरोपियो द्वारा पहाडो,पानी भरे गहरे गड्डो व नदी नालो के पास जंगल झाडियों मे छुपा कर रखी थी । जिन्हे आरोपियो के बताये अनुसार स्थान पर जाकर बड़ी मशक्कत से पुलिस द्वारा जप्त किया जाकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपीः- 01.जितेन्द्र पिता गुलाब सिंह कोल्मी उम्र 25 साल निवासी ग्राम बजरंगगढ़ थाना बागली ।
02.रंजीत पिता केवसिं भाबर उम्र 20 साल निवासी ग्राम बजरंगगढ़ थाना बागली ।

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कांटाफोड़ श्रीमती सुरेखा निम्बोदा,उनि अजय सिंह डोड,विनय बघेल,कैलाश नारायण परमार,सउनि सुबेदार यादव,प्रआर सुनील गौफनिया,रामवीर सोलंकी,अशोक शर्मा,शिव कुमार,श्रवण दायमा,सुरेश चरपोटा,राजेश पटेल,आर प्रकाश सोलंकी,संजय राजावात, दिलीप, दिनेश भाबर,मआर प्रियंका बारिया,रेखा बड़ोले,सैनिक अर्जुन की सराहनीय भूमिका रही ।

Post Author: Vijendra Upadhyay