अंतरराष्ट्रीय कैट दिवस पर 120 कैट्स का फ्री वैक्सीनेशन

अंतरराष्ट्रीय कैट दिवस पर 120 कैट्स का फ्री वैक्सीनेशन

देवास। 8 अगस्त, अंतरराष्ट्रीय कैट दिवस के अवसर पर फ्री वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन द फिलाइन क्लब ऑफ इंडिया के द्वारा “यूनिक पेट शॉप” कालानी बाग देवास में आयोजित किया गया। जिसमें 5 हजार से लेकर 1,50,000/- तक कीमत की बिल्लियों ने हिस्सा लिया। पर्शियन, मैंकून, साइमिज, बॉम्बे कैट प्रजाति की 120 से अधिक कैट्स का फ्री वैक्सीनेशन किया गया। संचालक अनिक शेख ने बताया कि यह कैंप देवास में दूसरी बार आयोजित किया गया जिसमें सभी कैट्स का डॉक्टर द्वारा फ्री हेल्थ चैकअप ओर एंटी रेबीज़ वैक्सीनेशन किया गया। सभी कैट्स को फूड के पैकेट, उपहार ओर पेट ग्रूमिंग आइटम दिए गए। कैट की बॉडी स्ट्रक्चर, हेयर स्टाइलिंग और उनकी एक्टिविटी को देखते हुए अवार्ड भी दिया गया। इस अवसर पर ड्यूल्स कंपनी के मयूर जी, पर्फेटो कंपनी के नितिन जी व अधिक संख्या में कैट्स प्रेमी व दर्शक उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay