जंगल, पहाड़ और नालों से निकली चोरी की 11 बाइकें

जंगल, पहाड़ और नालों से निकली चोरी की 11 बाइकें

अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

02 आरोपियो को किया गिरफ्तार,11 मोटर साइकिल जप्त

जिला देवास सहित जिला हरदा,होशांगाबाद एवं भोपाल जिलों से चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद

देवास। पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा लगातार चोरी हो रहे वाहनो का पता लगाकर उन्हे जप्त कर उक्त गतिविधियो में संलिप्त आरोपियो पर सख्त कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में दिनांक 05.08.2025 को थाना नेमावर पर आकर फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि ग्राम पिपल्यानानकर से उनकी पल्सर चोरी हो गई है । जिस पर से थाना नेमावर पर अपराध क्रमांक 250/25 धारा 303 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी नेमावर श्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम के द्वारा तकनीक साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये जाकर आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चेक किये गये । इसी तारतम्य में दिनांक 09.08.2025 को थाना नेमावर क्षेत्र में शाम के समय चलाये जा रहे सघन वाहन चैकिंग अभियान के दौरान नेशनल हाईवे के किनारे वाहन चैकिंग की जा रही थी,इसी दौरान दो व्यक्ति हरदा तरफ से एक पल्सर मोटर साईकल पर आते दिखे जिन्हे चैकिंग हेतु रोका गया । चैकिंग के दौरान गाडी के दस्तावेज मागते नहीं होना बताया एवं मोटर साईकिल वाहन क्रमांक MP41NF4327 को पोर्टल पर चैक करते उक्त वाहन विशाल पिता श्रवण निवासी पिपल्यानानकर की होना पाया गया । जिस पर से अनावेदको से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त मोटरसाईकिल को चोरी कर ले जाना बताया । उक्त आरोपियो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा जिला देवास के अलावा जिला हरदा,होशंगाबाद एवं भोपाल से भी मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकार किया गया । जिन्हे आरोपियो के द्वारा ग्राम मकडाई के नाले किनारे बने जंगल की बीच में छुपा कर रखी थी । जिन्हे आरोपियो द्वारा बताये स्थानो से 11 मोटरसाईकिल जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा इस वर्ष अब तक ₹ 28,38,000/- की राशि 58 दो पहिया वाहन एवं 51,80,000/- कीमत के 09 चार पहिया वाहन चोरों से बरामद किए गए है ।

गिरफ्तार आरोपीः- सुरज यदुवंशी पिता सकतसिंह यदुवंशी उम्र 19 साल निवासी मकडाई तहसील सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम तथा प्रद्युम पिता ब्रजलाल यदुवंशी उम 28 साल निवासी चौकसे कॉलोनी सिवनी बनापुरा जिला नर्मदापुरम ।

सराहनीय कार्यः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नेमावर श्री मनोज कुमार सिंह,उनि गणेश लाल जटिया,प्रआर कपिल जाट, दीपक,ज्ञान सिंह यादव,आर सुमित,समरथ,राजेश धाकड,सत्यम पांडे,मआर पूजा काजवे,सैनिक संदीप तोमर,श्याम सिंह,नारायण यादव,चालक बृंद्रावन केवट की सहारनीय भुमिका रही ।

Post Author: Vijendra Upadhyay