लूट का सामान खरीदने वाले ज्वेलर को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किया गिरफ्तार

लूट का सामान खरीदने वाले ज्वेलर को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किया गिरफ्तार

60 हजार कीमत की दो सोने की अंगूठियां बरामद

देवास। लूट का सामान खरीदने वाले ज्वेलर्स को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। साथ ही 60 हजार कीमत की दो सोने की अंगूठियां भी बरामद की हैं। दिनांक 11.07.2025 को फरियादी हर्षराज सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी शिखर्जीधाम देवास ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दोपहर करीब 2:15 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर उनके घर पहुंचे । पानी मांगने के बहाने वे घर में घुस आए और पिस्टल व चाकू दिखाकर फरियादी को बंधक बनाते हुए मारपीट की । इसके बाद आरोपियों ने अलमारी तोड़कर घर में रखी ज्वेलरी,नकदी और मोबाइल फोन लूट लिया । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र पर अपराध क्रमांक 618/2025 धारा 309(4),331(3) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा गया मश्रुका बरामद कर घटना में संलिप्त आरोपियो को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था । पुलिस टीम द्वारा सतत् प्रयास कर अब तक लूट में संलिप्त एवं लूट का सामान खरीदने वाले कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा जा चुका है । इसी क्रम में घटना दिनांक से फरार चल रहे आरोपी रितेश राठौर उर्फ बंटी ठाकुर पिता देवेन्द्र सिंह राठौर उम्र 38 वर्ष निवासी मकान नंबर 143 शक्तिनगर इंदौर  जो कि सराफा बाजार इन्दौर में ज्वेलर्स का कार्य करता है को आज दिनांक 12.08.2025 को पुख्ता सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से लूट की गई दो सोने की अंगूठियां बरामद की जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त कार्य में थाना प्रभारी श्री शशिकांत चौरसिया,उनि नरेंद्र अमकरे,उनि सर्जन सिंह मीणा,प्रआर शैलेन्द्र राणा,आर अजय जाट,अर्पित जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।

 

Post Author: Vijendra Upadhyay