सेन थॉम एकेडमी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
देवास । सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड, देवास ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस को उत्साह और राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाया। इस अवसर पर कक्षा 2 की एक उज्ज्वल छात्रा, एस तीक्षिका, मुख्य अतिथि थीं जिन्होंने प्राथमिक विंग में शीर्ष स्थान हासिल किया और पूरे वर्ष में 100% उपस्थिति का रिकॉर्ड बनाए रखा। उत्सव की शुरुआत में मुख्य अतिथि और प्रिंसिपल, डॉ आर रीथीश ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तत्पश्चात सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाया जिससे माहौल में देशभक्ति की भावना व्याप्त हो गई। छात्रों ने देशभक्ति गीत और ऊर्जावान नृत्य, कविता और भाषण सहित सांस्कृतिक प्रदर्शनों की एक श्रृंखला प्रस्तुत कर, देश के प्रति अपने प्रेम का सबूत दिया। दिन का मुख्य आकर्षण एक नाटिका रही जिसमें, औपनिवेशिक काल के दौरान नील की खेती के खिलाफ किसानों के आंदोलन को दर्शाया गया, जिसने भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान किए गए बलिदानों की स्मृति दिलाई। खुशी और देशप्रेम से ओतप्रोत यह कार्यक्रम, अंत में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को मिठाई वितरण के साथ संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम छात्रों दीक्षिता जैन और आदित्य गोयल द्वारा संचालित किया गया था।