श्री खाटू श्याम सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व

श्री खाटू श्याम सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व

देवास। श्री खाटू श्याम सेवा समिति देवास के अध्यक्ष जे पी शर्मा एवं सचिव संजय कसेरा ने बताया की समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर हॉल में मनाया गया श्याम प्रभु का अलौकिक श्रृंगार कर उन्हें झूले में विराजित किया गया हजारों भक्तों ने प्रभु को भक्तिभाव से निहारा दर्शनीय छप्पन भोग लगाया गया भजन गायक द्वारका मंत्री ने एक से बड़कर एक सुमधुर भजनो की प्रस्तुति दी राधे कृष्ण की मनोहारी जीवंत झांकी भी बनायी गई कृष्ण रूप में सपना अग्रवाल एवं राधा रूप में सोनाली मद्धव थी। आयोजन को सफल बनाने में नरेन्द्र मूंदड़ा अशोक सोमानी प्रकाश अग्रवाल भरत चौधरी अमित पंडित जगदीश शर्मा ओमी नामदेव नवीन भूतड़ा दिव्यांश शर्मा दिलीप विजयवर्गीय निकुंज बिन्नानी प्रकाश गुप्ता आदि का सहयोग रहा। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश कचोलिया एवं कीर्तन प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay