सेंट थॉमस स्कूल ने इंटर-स्कूल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
देवास। प्रतिष्ठित इंटर-स्कूल देवास सहोदय प्रतियोगिता में कक्षा तीसरी, चौथी और पाँचवीं के लिए आयोजित हमारी धरोहर क्विज़ में, सेंट थॉमस स्कूल ने गर्व के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी विद्वता और सांस्कृतिक धरोहर की अद्भुत समझ का परिचय दिया। हमारे असाधारण युवा विजेताओं—ज़िया खान (कक्षा III), रुद्र दुबे (कक्षा IV) और मनस्वी पाटिल (कक्षा V)—ने अपने अद्वितीय ज्ञान, अटूट आत्मविश्वास और गहन समझ से उत्कृष्टता की अमिट छाप छोड़ी। निदेशक श्री साजू सैमुअल, अध्यक्ष श्रीमती जामी सैमुअल, उप-प्रधानाचार्य श्री जयेश रेगे और प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्वेता तेनी इन तीनों विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं।