देवास अभिभाषक संघ ने किया एसपी पुनीत गहलोत का सम्मान

देवास अभिभाषक संघ ने किया एसपी पुनीत गहलोत का सम्मान

गहलोत बोले – डिफेंस लॉयर के सवाल हमें परिपक्व बनाते हैं

देवास। जिला अभिभाषक संघ देवास की कार्यकारिणी द्वारा सोमवार को संघ के सभा कक्ष में पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में न्यायपालिका, अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच आपसी सहयोग और नए कानूनों की चुनौतियों पर विचार साझा किए गए।
जिला न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि वकीलों को अपने केस को गंभीरता से लेना चाहिए। फीस का निर्धारण भी उचित होना चाहिए। अधिवक्ताओं की उन्नति तभी संभव है जब वे नैतिक और सामाजिक मूल्यों को प्राथमिकता देंगे।पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि नए कानून हमारे लिए अवसर भी हैं और चुनौती भी। वकीलों और पुलिस को लगातार सीखते रहना होगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे नए कानूनों पर अपना फीडबैक साझा करें, ताकि व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा डिफेंस लॉयर के सवाल हमें परिपक्व बनाते हैं, एक अच्छा क्रॉस हमें सीखने का अवसर देता है। एसपी गहलोत ने वकीलों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या और सवाल के समाधान के लिए पुलिस सदैव तत्पर रहेगी, कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रजवलित कर की गई सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत संघ के अध्यक्ष अशोक वर्मा, सचिव अतुल पंड्या, उपाध्यक्ष गीता शर्मा, पंकज पंड्या, सहसचिव जितेंद्र सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह तोमर, पुस्तकालय सचिव श्वेत्तांक राज शुक्ला के द्वारा किया गया, स्वागत भाषण अशोक वर्मा ने दिया और कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता रघुवीर यार्दी ने किया और अंत मे आभार अधिवक्ता जयंत विपट ने माना।इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता, और अभिभाषक संघ के सदस्य व। नोटरी अभिभाषण अनिल राज सिकरवार उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay