‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से गूंज उठा सेन थॉम पब्लिक स्कूल

गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा सेन थॉम पब्लिक स्कूल

देवास। बद्रीधाम नगर स्थित सेन थॉम पब्लिक स्कूल गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्रद्धा और उल्लास से सराबोर हो उठा। छात्र–छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर इस पर्व को बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया। कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा चतुर्थ तक के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु की गई मंगलमय प्रार्थना से हुई। इसके पश्चात् गणेश चतुर्थी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक प्रभावी भाषण प्रस्तुत किया गया  रंग-बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया और वातावरण को उत्सवमय बना दिया। प्री-प्राइमरी कक्षाओं के नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों हेतु विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन जोशीले नारों गणपति बप्पा मोरया के साथ हुआ, जिनकी गूंज से पूरा विद्यालय प्रांगण भक्तिभाव, आनंद और उत्सव की उमंग से भर गया।

 

Post Author: Vijendra Upadhyay