आष्टा-कन्नौद रोड पर 400 फीट गहरी खाई में गिरा मिनी ट्रक
दो लोग गंभीर घायल, सिया घाट पर राहगीर की सूचना से बचाई गई दो जिंदगियाँ
देवास। आष्टा-कन्नौद राजमार्ग के सियाघाट पर सोमवार सुबह एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 400 फ़ीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में दो लोग दुर्घटनाग्रस्त वाहन में फंस गए। किसी राहगीर ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर डायल 100 के साथ कन्नौद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला गया।
01.09.2025 को प्रातः 05:30 से 06:00 बजे के बीच थाना कन्नौद क्षेत्रान्तर्गत सिया घाट सेल्फी प्वाइंट पर 100 डायल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक आयशर वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 400 फीट गहरी खाई में गिर गया है। वाहन में फंसे घायलों द्वारा सहायता के लिए आवाजें लगाई जा रही है । उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा तत्काल रेस्क्यू कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन मे थाना प्रभारी कन्नौद के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया । गठित टीम तत्काल आवश्यक रेस्क्यू सामग्री सहित घटनास्थल पर रवाना हुई एवं मौके पर पहुँचकर रस्सों की सहायता से खाई में उतरकर वाहन में फंसे दोनों घायलों व्यक्ति गजेन्द्र पिता पवन सिंह राजपूत,मनोज पिता ओमप्रकाश राजपूत निवासीगण ललितपुर उत्तर प्रदेश को सुरक्षित बाहर निकालकर स्ट्रेचर एवं रस्सों के माध्यम से घाट के ऊपर लाया गया । तत्पश्चात स्थानीय नागरिकों एवं राहगीरों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कन्नौद पहुँचाया गया जहां प्राथमिक उपचार उपरांत उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर किया गया। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कन्नौद श्री तहजीब काजी,उप निरीक्षक दीपक भोण्डे,प्रआर सुभाष यादव,विष्णु जाटव,आर बॉबी वर्मा,शैलेन्द्र करमोदिया, सैनिक गोविन्द कर्मा तथा 100 डायल पायलट माखन सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।