देवास पुलिस कन्ट्रोल रूम में डायल 112 वाहनों का फ्लेग ऑफ
देवास। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन श्री उमेश जोगा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन श्री नवनीत भसीन व पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद देवास ने आधुनिक सुविधा से लैस 28 नवीन 112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। नागरिकों की सुरक्ष एवं त्वरित पुलिस सहायता सुनिश्चित करने हेतु मध्य प्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जिले को कुल 28 नवीन एफआरवी (DIAL–112) वाहन प्राप्त हुए हैं । पूर्व से संचालित आकस्मिक पुलिस सेवा का आधुनिक समय के अनुसार आधुनिकीकरण हुआ है । डायल-112 राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा है, जिसमें पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, आपदा प्रबंधन और अन्य आपातकालीन एजेंसियाँ एकीकृत रूप से शामिल हैं। इससे आपात परिस्थितियों में सहायता और प्रतिक्रिया अधिक त्वरित, समन्वित और प्रभावी होगी। इन नए वाहनों के जुड़ने से जिले में पुलिस की प्रतिक्रिया समय में सुधार होगा तथा सड़क दुर्घटनाओं, अपराध की सूचनाओं, आगजनी, महिला सुरक्षा संबंधी घटनाओं एवं अन्य आकस्मिक परिस्थितियों में नागरिको को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध हो सकेगी। पुलिस अधीक्ष देवास द्वारा वाहनों में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया, तकनीकी, मैकेनिकल उपकरण, एवं उपलब्ध टूल्स, स्ट्रेचर, रस्सी, कटर, अग्निशमन, प्राथमिक उपचार किट इत्यादि भी चेक किए गए। नवीन वाहनों में दुर्घटना ग्रसित/ घायल/ पीड़ित की सुविधा अनुसार फोल्डिंग स्ट्रेचर की एवं सीट फोल्ड कर आराम से बेड की तरह व्यवस्था है, उपचार हेतु ले जाते समय घायल को परेशानी ना हो। प्रत्येक वाहनों के प्रशिक्षित पायलटों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
वाहनों की प्रमुख तकनीकी सुविधाएँ
01.GPS ट्रैकिंग सिस्टम – कंट्रोल रूम से वाहनों की रियल-टाइम लोकेशन मॉनिटरिंग।
02.वायरलेस और संचार उपकरण – तुरंत संवाद एवं सूचना साझा करने में सहायक।
03.प्राथमिक उपचार (First Aid) किट, अग्निशमन यंत्र– दुर्घटनाओं व आपात स्थितियों में त्वरित चिकित्सा सहायता।
04.सायरन एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम – भीड़ नियंत्रण व त्वरित प्रतिक्रिया हेतु।
05.उच्च गति व सुरक्षित डिजाइन – घटनास्थल तक समय पर पहुँचने में सक्षम।
06.सुरक्षा उपकरण – अपराधियों पर नज़र रखने एवं गिरफ्तारी में सहयोगी। डैशबोर्ड कैमरा सहित इत्यादि सुविधाओं से लैस है।
इन सुविधाओं से न केवल पुलिस बल की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि “गोल्डन आवर” में नागरिकों को आवश्यक सहयोग शीघ्र मिल सकेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एच एन बाथम,एसडीओपी(एल/आर) संजय शर्मा,डीएसपी(म.सु.शा) श्रीमती बबीता बामनिया,रक्षित निरीक्षक श्री रंजित ठाकुर,निरीक्षक (रेडियो) करण सिंह ठाकुर,निरीक्षक यातायात श्री पवन बागड़ी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं मीडिया बंधु उपस्थित रहे।