आंगनवाडी केन्द्रों पर लगातार तीसरे दिन रही तालाबंद – बच्चे भोजन को तरसे

देवास। आंगनवाडी कर्मचारियों ने प्रदर्शन के तीसरे दिन सांसद मनोहर ऊटवाल के निवास स्थल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने भारत की लोकसभा में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की न्यायपूर्ण मांग को जोरदार ढंग से हल कराने की कोशिश करें। सांसद की अनुपस्थिति में सांसद प्रतिनिधि के रूप में पार्षद बाली घोसी व अशोक लखमानी को ज्ञापन सौंपा। इसके पश्चात धरना स्थल पर पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने गायत्री मंत्र की आहूतियां दी एवं म.प्र. शासन को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। धरना स्थल पर विधायक गायत्री राजे के विधानसभा में व्यस्त होने के कारण विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल को ज्ञापन सौंपकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की मांग को विधानसभा के प्रश्नकाल में उठाने की मांग की। पूर्व सांसद सज्जन वर्मा, ठा. जयसिंह एवं मनोज राजानी धरना स्थल पहुंचकर आंगनवाडी को सरकारी घोषित करने का अपने घोषणा पत्र में प्रथम क्रमांक पर रखने का निर्णय लिया। पेंशनर संघ के दादा खंडेलवाल ने धरना स्थल पर आकर आंदोलन का समर्थन किया।
इस अवसर पर महेन्द्रसिंह राणा, रंजना राणा, स्नेहलता गौड, अलका देशमुख, उमा तिवारी, रानीसिंह, जरीना खान, शर्मिला ठाकुर, बीएमएस मंत्री श्री उपाध्याय, ज्योति सांखला, नीता श्रीवास्तव, मीना पराडकर, सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने अपने अपने केन्द्र पर ताला लगाकर उग्र प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply