आशा कार्यकर्ताओं ने दिया CMHO को ज्ञापन

देवास। स्वास्थ्य विभाग की अंतिम कड़ी के रूप में कार्यरत आशा कार्यकर्तांएं अपनी मांगों को लेकर CMHO कार्यालय पहुंची परंतु यहाँ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सरल के उपस्थित ना होने पर कार्यालय में एक निवेदन पत्र (ज्ञापन) दिया गया।
आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि आशा कार्यकर्ताएं जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य का कार्य करती है परंतु जब वह हितग्राही को लेकर जिला अस्पताल आती है तो कर्मचारियो द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है , जिसे तुरंत रोका जाए तथा ऐसे लोगो पर कानूनी कार्यवाही की जाना चाहिए। आशा कार्यकर्ताओं को वेतन नही दिया जाता है अपितु हमे कार्यानुसार मानदेय दिया जाता है जो बहुत कम होते हुए भी समय से नही दिया जाता 3,4 महीनों में मानदेय दिया जाता है और वो भी आधा अधूरा होता है अतः मानदेय पूरा और हर महीने दिया जाए, जो मानदेय दिया जाता है उसकी सूची हर माह आशाओ को दी जाए कि कौन से कार्य का और कब का मानदेय उन्हें अभी दिया गया है बहुत सी बार ऐसा होता है कि कई कार्यो का मानदेय नही मिलता है और विभाग से इकट्ठा मानदेय खातों में डाल दिया जाता है और पूछने पर भी नही बताया जाता है जिसमे गड़बड़ी कर बहुत से कार्य का मानदेय नही दिया जाता । इसलिए मानदेय प्रतिमाह दिया जाए और जो मानदेय दिया गया है उसकी कार्यवार सूची सभी आशा कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करवाई जाए । बहुत से कार्य और सर्वे जिम्मेदारों द्वारा मौखिक रूप से कहकर करवा लिए जाते है और उनका मानदेय नही मिलता है उसका मानदेय दिया जाए साथ ही जो भी कार्य करवाना है वो लिखित में दिए जाएं ।आशा कार्यकर्ताएं मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं की देखभाल करने और उन्हें सुरक्षित प्रसव हेतु अस्पताल ले जाने का कार्य करती है ताकि प्रसव सुरक्षित हो और माँ और बच्चे स्वस्थ हो और उनकी जान को कोई खतरा ना हो जिसमें गर्भावस्था के दौरान उनकी देखभाल और जरूरी स्वास्थ्य जाँचे करवाने का मानदेय मात्र 200 ₹ दिया जाता है और स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव करवाने के लिए ले जाने पर 200 रुपये परंतु बहुत सी गर्भवती महिलाएं प्रसव हेतु अपने मायके चली जाति है जिससे उन्हें जाँच करवाने का मानदेय भी नही दिया जाता है जो दिया जाना चाहिए साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं की HIV की जांच करवाई जाती है पूर्व में इसका मानदेय दिया जाता था जो वर्तमान में नही दिया जाता है वो पुनः देना शुरू किया जाए । उक्त मांगो का निवेदन पत्र आशाओ द्वारा 27 मार्च को CMHO को जनसुनवाई के दौरान भी दिया गया था परंतु अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नही हुई है इसी कारण पुनः निवेदन पत्र CMHO को दिया गया है और निवेदन किया गया है कि वे इन मांगों पर शीघ्र कारवाही करेंगे।
इस अवसर पर सभी शहरी आशा कार्यकर्ताएं उपस्थित रही..

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply