देवास। आदेश्वर मंदिर बड़ा बाजार में प्रभु वीर के शासन का धर्म ध्वज वन्दन किया गया, जिसमे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।श्रावक वर्ग ने सफ़ेद परिधान में व बहने ने केसरिया रंग में ओतप्रोत होकर शासन ध्वज वंदना की ।
सर्वप्रथम श्रावक धर्म की प्रतिज्ञा ली गयी। नवकार सेवा संस्थान की बहनों ने और आदेश्वर मंदिर के ट्रस्टीगण ने धर्म ध्वजा लहराई। तत्पश्चात शासन ध्वज की वंदना शासन गान के द्वारा सभी ने एक स्वर की। इस पावन अवसर अध्य्क्ष महेंद्र कुमार बागरेचा, सुरेन्द्र कुमार तेजावत, रामचंद्र जैन, एचएल मेहता राजेश जैन, कल्याणमल जैन, रिंकेश जैन, भरतेश जैन, ज्ञानचंद जैन, प्रकाश जैन आदि ने अपना उदबोधन दिया। नवकार सेवा संस्थान की संरक्षक राजकुमारी मेहता, कोषाध्यक्ष दीपाली सहित बड़ी संख्या में सदस्याएं उपस्थित थी। अध्यक्ष रागिनी चौधरी, सचिव रेखा जैन एवं प्रभा जैन ने भी उद्बोधन दिए। इस अवसर पर किरण जैन, ललिता जैन, प्रभा जैन आदि नवकार की बहने द्वारा वंदे शासनम् के जय जयकारे से मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो उठा।