आयुष्मान भारत दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभाओं के माध्यम से पात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन एवं विस्तृत जानकारी दी

देवास। 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर देवास जिले में सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस के सरल ने बताया की भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत आयुष्मान भारत योजना 15 अगस्त 2018 से लागू हो जाएगी ।इस योजना में चिन्हित पात्र परिवारों की सूची का विशेष ग्राम सभाओं में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा नोडल अधिकारी की उपस्थिति में वाचन किया गया। देवास जिले के ग्राम पंचायत क्षिप्रा विकास खण्ड बरोठा( देवास) के विशेष ग्राम सभा में क्षेत्र के सांसद मनोहर सिंह ऊंटवाल विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर आप ने बताया कि भारत शासन एवं मध्य प्रदेश शासन आम नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही गंभीर है मध्यप्रदेश में राज्य बीमारी सहायता योजना के अंतर्गत अभी तक दो लाख तक का प्रावधान था भारत शासन एवं मध्य प्रदेश शासन हमेशा गरीब व्यक्ति आर्थिक अभाव में किसी भी प्रकार के उपचार से वंचित ना हो इस हेतु निरंतर प्रयासरत रहा है।भारत शासन ने आयुष्मान भारत योजना लागू किया है जिसमें पात्र प्रति परिवार को प्रतिवर्ष 5लाख का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच प्रदान किया जावेगा । आपने इस अवसर पर बताया की स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग है जबकि अन्य समस्त शासकीय संस्थान समाजसेवी व अशासकीय संस्था जनप्रतिनिधि ,मीडिया प्रतिनिधि एवं आम नागरिकों कीभी नैतिक जिम्मेदारी है कि इस योजना का लाभ समस्त पात्र परिवारों को मिल सके इसके लिए सभी को मिलकर समन्वित रूप से प्रयास करना होगा। इस अवसर पर भोपाल से आये संयुक्त संचालक राकेश मुंशी ने भी योजना संभंधित विस्तृत जानकारी दी। सोनकच्छ ब्लॉक के ग्राम पंचायत दौलत पुर के विशेष ग्राम सभा मे मध्य प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन संचालक एस. विश्वनाथन आयएएस ने विशेष ग्राम सभा में सम्मिलित होकर लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। आपने ग्राम सभा के सहभागियों से रूबरू होकर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी जाना तथा आयुष्मान भारत योजना को एक महत्वपूर्ण योजना बताते हुए आपने कहा कि भारत शासन की इस योजना से अब कोई भी व्यक्ति आर्थिक अभाव के कारण उपचार से वंचित नहीं रह सकेगा इसके लिए आवश्यक है कि स्वास्थ विभाग के कर्मचारी व अधिकारी जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए अन्य शासकीय ,अशासकीय विभागों, समाजसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधि ,मीडिया प्रतिनिधियों और नागरिकों से समन्वय बनाते हुए इस योजना का समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाएं ।इसके लिए आपने कहा कि 1 मई से 7 मई तक होने वाले सर्वे व पात्र हितग्राहियों के सत्यापन कार्य के अंतर्गत पूर्ण निष्ठा एवं समर्पित भाव से कार्य करने की आवश्यकता है ।आपने इस अवसर पर यह भी कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर तथा सकल प्रजनन दर को कम करने के साथ-साथ समस्त स्वास्थ्य सेवाएं व चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर समर्पित भाव से प्रयास किया जाए तथा जनस्वास्थ्य कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमो का लाभ पत्र हितग्राहियों को मिल सके इस हेतु निरंतर समन्वित व समर्पित रूप से कार्य करते रहना होगा । डॉ. सरल ने बताया कि जिले के समस्त पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा कर के आयुष्मान भारत योजना के पात्र हितग्राहियों की सूची का वाचन व आयुष्म भारत योजना की जसनकारी दी गई। 1 मई से 7 मई तक आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य कार्यकर्ता पंचायत सचिव द्वारा पात्र हितग्राहियों का सत्यापन किया जाएगा इस कार्यक्रम की जिला राज्य एवं संभाग तथा ब्लॉक स्तर से भी निरंतर मोनीटॉरिंग की जाएगी। उक्त कार्यक्रम कलेक्टर श्री आशीष सिंह जी के निर्देशन में चलाया जा रहा हैं।इसके सफलता के लिए समन्वित रूप से समस्त शासकीय संस्थाओं, अशासकीय संस्थाओं समाजसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधि व मीडिया प्रतिनिधि आम नागरिकों का भी सहयोग लिया जाएगा।
आयुष्मान दिवस के अवसर पर समस्त ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में आयोजित विशेष ग्राम सभा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, खंड चिकित्सा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, बीईई,बीपीएम, बीसीएम स्वास्थ्य सुपरवाइजर पंचायत सचिव ,स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता, आम नागरिकों ने भाग लिया । जिला स्तरीय मोनीटॉरिंग दल में डॉ.. एस के सरल मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ,डॉक्टर के के कल्याणी जिला टीकाकरण अधिकारी ,सुरेश सिंह सिसोदिया जिला मीडिया अधिकारी, रश्मि दुबे जिला मलेरिया अधिकारी, कामाक्षी दुबे जिला कार्यक्रम प्रबंधक ,ज्योति अहिरे ,ओमप्रकाश मालवीय आदि दिनभर विशेष ग्रामसभाओं में जाकर तथा दूरभाष से मोनीटॉरिंग करते रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply