निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर संपन्न 218 मरीज हुए लाभांवित

देवास। म.प्र. पश्चिमांचल माहेश्वरी महिला संगठन की पूर्व अध्यक्ष प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक स्व. डॉ. वैजयंती माहेश्वरी की स्मृति में निशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ। अशोक सोमानी एवं संजय परवाल ने बताया कि इस शिविर में डॉ. प्रमोद, डॉ.पुनित एवं डॉ. माहेश्वरी ने सेवाएं प्रदान की एवं 218 मरीजों का इलाज कर निशल्क दवाईयां प्रदान की कार्यक्रम में मध्यप्रदेश व्यापार संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री मदनमोहन गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे श्री गुप्ता ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए परवाल परिवार की इस निस्वार्थ सेवा भावना की मुक्त कंठ से सराहना की।
शिविर में नगर के प्रसिद्ध चिकित्सकों के अलावा रोटरी क्लब देवास , डॉक्टर्स एसोसिएशन एवं अन्य सामाजिक संगठनों के सदस्य उपस्थित थे। शिविर का शुभारंभ मोहनलाल परवाल एवं किशोर भुराडिय़ा इंदौर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
सभी उपस्थिजनों द्वारा इतनी शक्ति हमें देना दाता की सामूहिक प्रार्थना की गई। कार्यक्रम का संचालन अशोक सोमानी ने किया तथा आभार डॉ. पुनीत माहेश्वरी ने माना। उक्त जानकारी अशोक सोमानी एवम संजय परवाल ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply