विश्वम गु्रप द्वारा प्रस्तुत राजदरबार नाटक सराहनीय रहा
देवास। विश्वम इंस्टीट्यूट आफ डांस एण्ड एक्टिंग संस्था द्वारा देवास की प्रतिभाओं को उभारने के लिये आयोजित डांस प्रतियोगिता (डांस किंग वर्सेस डांस क्वीन)में सौ से अधिक जूनियनर एवं सीनियर बाल कलाकारों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में मुम्बई से आई मिस सेन्ट्रल इंडिया 2018 रूपीन्दर कौर सैनी, अभिनेत्री शहाना खान, मध्यप्रदेश के ख्यात डांस गुरू बलवीरसिंह कुशवाह, मुम्बई के फेशन गुरू मयुर कृष्णन राव, शास्त्रीय नृत्य कला के गुरू हरि हरेश्वर पोत्तदार, ने देवास के कलाकारों की प्रस्तुति को सराहते हुए कहा कि देवास शहर कला साधना की ऐसी स्थली है जहां से हीरे तराशे जा सकते है। नृत्य की सभी विधा की मिली जुली प्रस्तुति में डांस आफ किंग में प्रथम स्थान सीनियर में जॉय चौहान एवं जूनियर गु्रप में जादू ने प्राप्त किया। डॉस आफ क्वीन में प्रथम स्थान सीनियर गु्रप से स्तुति दुबे एवं श्रुति पालेचा तथा जुनियर गु्रप से डिम्पल अडवानी ने प्राप्त किया। संस्था अध्यक्ष अश्विनी नारायण एवं सचिव बसंत वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा आयोजन जिसमें प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रहने वाले कलाकारों को आने वाली फिल्म में काम करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक गायत्री राजे पवार, विशेष अतिथि विक्रमसिह पवार, महापौर सुभाष शर्मा, आनंद कोठारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
श्रीमती पवार ने राजदरबार नाटक की प्रस्तुतियों को सराहा
विश्वम गु्रप देवास द्वारा रियासतकालीन परम्परा पर आधारित लघु नाटिका राज दरबार के मंचन से सैकडों श्रोताओं की दाद बटोरी, श्रीमती पवार एवं श्री पवार ने नाटिका को सराते हुए कहा कि देवास की सेवा ही रियासत की परम्परा है। प्रतियोगिता विनरों का सम्मान जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कोठारी ने किया। संचालन चेतन उपाध्याय ने किया, स्वागत भाषण अश्विन नारायण ने दिया तथा आभार बसंत वर्मा ने माना।