दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल

देवास। यूनाइटेड फोरम आफ यूनियन के तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक स्टेशन रोड शाखा देवास पर 30 मई को देवास की समस्त बैंकों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने उपस्थित होकर 11 वें द्विपक्षीय वेतन समझौते में भारत सरकार एवं आई बी ए के अडियल रूख एवं अनावश्यक देरी के विरोध में हडताल कर जमकर नारेबाजी की । ज्ञात हो कि बैंकों का 11 वां वेतन पुनरीक्षण समझौता 1.11.2017 से लंबित है। भारत सरकार एवं आईबीए द्वारा समय से वेतन समझौता किए जाने का आश्वासन एवं मात्र 2 वेतन वृद्धि का प्रस्ताव बैक यूनियन को दिया गया जो कि बैंक कर्मियों के लिये अपमानजनक है। इसकेे आक्रोश में देश की सभी बैंकों के लगभग 15 लाख से अधिक कर्मचारी, अधिकारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल की जवाबदेही भारत सरकार के नुमाईन्दे आइबीए की है। अगर भारत सरकार का कर्मचारी विरोधी रूख आगे भी जारी रहता है तो हमें लंबी हडताल पर जाने हेतु विवश होना पडेगा। इस बैंक हड़ताल में सभी बैंकों के अधिकारी, कर्मचारी तथा भारतीय जीवन बीमा निगम के साथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर सरकार की नीतियों का विरोध किया । इस अवसर पर भारतीय अधिकारी संघ, इंदौर अंचल के संगठन सचिव श्रीकृष्ण बाकोडे एवं कर्मचारी संघ देवास के क्षेत्रिय सचिव मनीष जैसल, इंडियन बैंक के अनिल शमौ, एल आईसी के मोहन जोशी, यूनियन बैंक के रवि डोंगरे तथा अन्य बैंकों से नरेन्द्र पिसाल, किशोर, विजय आदि ने नारेबाजी कर सभा को सम्बोधित किया। देवास जिल के समस्त बैंक अधिकारी आज 31 मई को भी हड़ताल पर रहेंगे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply