सेन थाॅम एकेडमी में यातायात जागरूकता शिविर

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में यातायात जागरूकता अभियान के तहत एक शिविर लगाया गया। जिसमें श्रीमती सुप्रिया चैधरी पहली महिला टेफिक टी.आई. – देवास म.प्र. , श्रीमती आरती मोैर्य- मुख्य सचिव इन्दौर म.प्र. पुलिस संगठन, सुश्री निकिता हर्षोले -रेंज कमांडिंग आॅफिसर-इन्दौर एवं श्री जयंत कुमार-मैनेजर आॅफ इंडियन आॅइल के सान्निध्य में विद्यालयीन बच्चों को जागरूक करने के उद्देष्य से एक सेमिनार आयोजित किया गया।
जिसमें बच्चों को यातायात के नियम, निर्धारित चिह्नों एवं सुरक्षा, सावधानी से संबंधित सभी बातें बताई गई। वीडियों के माध्यम से बच्चों को सड़कों पर तेज वाहन चलाने से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं की जानकारियाॅं दी गई । बच्चों द्वारा कम उम्र में वाहन प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों से सचेत कराया गया। हेलमेट पहनने एवं सड़क के नियमों का पालन करने पर जोर दिया गया। बच्चों को अपनी जीवन का महत्तव बताते हुए एक नुक्कड़ नाटिका भी दिखाई गई। जिसमें बच्चों की जि़्द एवं लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाएॅं और उसके प्रभाव को बताया गया।
इस अभियान के तहत विद्यार्थियों ने न केवल यातायात नियम संबंधित जानकारियाॅं एकत्रित की अपितु प्रश्नोंउत्तर कर अपने संशय भी दूर किये।
शिविर में बच्चों से पूछे गए प्रश्नों का सही जवाब मिलने पर मयंक डोडे, अमन नागर तथा सलोनी खींची को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्राचार्य श्री ललित कुमार गुलवाने द्वारा शिविर के सभी सदस्यों का पुष्प देकर स्वागत किया गया ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply