सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने इन्दौर में आयोजित म.प्र. रायफल्स एशोसिएशन द्वारा आयोजित 21वीं म.प्र. राज्य स्तरीय ओपन शूटिंग चैम्पियनशीप एवं 17वीं म.प्र. राज्य स्तरीय अंतर्विद्यालयीन शूटिंग चैम्पियनशीप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये आॅल इण्डिया शूटिंग चैम्पियनशीप में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
उक्त जानकारी देते हुये विद्यालय के उपनिदेशक (क्रीडा) श्री आकाश अरोरा ने बताया कि यह प्रतियोगिता एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल, इन्दौर में आयोजित की गई थी जिसमें विद्यालय की कु. शिवानी मुकाती ने 10 मीटर पीप साईट में द्धितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया।
इसी प्रतियोगिता में विद्यालय के 6 छात्र-छात्राओं कु. शिवानी मुकाती, वेदिका वर्पे, वंशिका गजेश्वर, दक्ष किटूकले, सक्षम अग्रवाल एवं सार्थक पुनासिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुये आॅल इण्डिया जी.वी. मावलनकर शूटिंग चैम्पियनशीप जो कि चैन्नई में 30 अगस्त से 7 सितम्बर 2018 को आयोजित होगी में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
शूटर्स की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक श्री चरनजीत सिंह अरोरा एवं प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने सभी शूटर्स को एवं उनके कोच जीवन डे को हार्दिक शुभकामनाएॅं दी।