प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
देवास। केन्द्र सरकार द्वारा ई फार्मेसी की अधिसूचना जारी करने के विरोध मेंं 28 सितम्बर को संपूर्ण दवा व्यवसाय बंद रखा गया। देवास केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कोठारी एवं सचिव गिरधर गुप्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार ने 28 अगस्त को ई-फार्मेसी को नियमित करने हेतु अधिसूचना के विरोध में 20 से 27 सितम्बर तक सभी केमिस्ट हाथ में काली पट्टी बांधकर अपने प्रतिष्ठानों में कार्य किया तथा 28 सितम्बर को ड्रगिस्ट आर्गेनाईजेशन के एक दिन के बंद के आव्हान पर देवास जिला केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसओ. के सभी सदस्यों द्वारा पूरे विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर शहर में भ्रमण कर एक ज्ञापन अपर कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम दिया ।
सभी केमिस्ट साथियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर पूर्ण समर्थन दिया । ज्ञापन के पश्चात सभी सदस्यों की आर्शीवाद गार्डन में मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग के अंत में अध्यक्ष आनंद कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।