ब्राइट स्टार सेन्ट्रल एकेडमी में विद्यार्थिओं के लिए मेडिकल केम्प का आयोजन किया गया।
इस मेडिकल केम्प में डाॅ. वकार एवं उनके सहयोगियों द्वारा बच्चों का मेडिकल चेकअप किया गया एवं आवश्यक चिकित्सा हेतु परामर्श दिया गया।
इस अवसर पर सै. अब्दुल बारी सर, डाॅ. हन्नान फारूकी सर ,सी.ई.ओ. एस.पी. चौधरी प्राचार्या संजीदा खान एवं स्टाॅफ मौजूद था।