स्थानीय विद्यालय सेंट थॉमस बालगढ़ में बाल दिवस पर विभिन्न आयोजन किये गए जिसमे सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सर्वप्रथम पंडित जवाहर लाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात शिक्षकों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति दी गयी एवं नाट्य कला का मंचन किया गया साथ ही साथ शिक्षकों द्वारा गीत कि प्रस्तुति दी गयी शिक्षकों द्वारा बाल दिवस पर दी गई इन सभी प्रस्तुतियों ने विद्यार्थियों का मन मोह लिया तत्पश्चात चाट चौपाटी का भी विद्यार्थियों ने आनंद लिया।
इस अवसर पर बाल दिवस के दिन शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए आयोजन किये गए जिसने सभी ने खूब सराहा, कार्यक्रम में स्कूल के संस्थापक श्री साजू सामुएल एवं श्रीमती जेमी सामुएल एवं प्राचार्या श्रीमती मंजू एस पिल्लई एवं उप प्राचार्य श्री जिबि पाप्पचन उपस्थित रहें। स्कूल प्राचार्या श्रीमती मंजू एस पिल्लई ने सभी को बाल दिवस पर बहुत शुभकामनाए दी।