योगी जी की देवास आने की सच्चाई…

देवास/ 28 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा के प्रचार हेतु योगी जी का देवास में 22 नवम्बर को आने की सोशल मीडिया पर खबर उड़ रही थी। जो कि पूरी तरह गलत थी।
संगठन द्वारा देवास के लिये योगी जी, स्मृति ईरानी, हेमा मालनी में से किसी एक का आने का तय हुआ था। जिसमे योगी जी का देवास आने का शेड्यूल नही बन पा रहा था। फिर भी उनके आने की बात सोशल मीडिया पर उड़ाई गयी। जिस पर अल्पसंख्यक के लोगों ने उस बात का विरोध भी किया। पर सच्चाई कुछ और ही है ।
असल बात यह है कि योगी जी का देवास आने का शुरू से तय नही था फिर भी किसी तरह यह बात सोशल मीडिया पर आ गयी। जबकि देवास के प्रचार हेतु स्मृति ईरानी का तय हुआ था जो कि संभवत 25 नवंबर को रहेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply