अब देवास का फैसला पैलेस से होगा या जनता के दरबार से ये वोटर तय करेंगे
देवास। 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारीया लगभग पूर्ण हो चुकी है प्रशासन कमर कसकर चुनाव कराने को तैयार है। अनेक अधिकारी व कर्मचारी पूरे जिले भर में चुनाव को लेकर अपनी ड्यूटी पर पहुॅच चुके है। कल सुबह की पहली किरण के साथ ही हर क्षेत्र में चुनाव की चहल पहल होगी।
इस विधानसभा चुनाव में देवास की भाजपा प्रत्याशी गायत्रीराजे पवार एवं कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह ठाकुर की किस्मत का पिटारा जनता के हाथ में रहेगा जो की कल वोट के द्वारा खुलेगा। कितने प्रतिशत मतदान होगा इससे भी मतदान में काफी प्रभाव पडेगा। देखना यह है की इस चुनाव में राजे का कमल खिलेगा या दरबार का पंजा दिखेगा । उल्लेखनीय है की देवास की यह सीट पिछले 25 सालो से भाजपा के पक्ष में रही है कोई भी अन्य पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशी आज तक इस अभेद दीवार को भेद नहीं पाया है कितने ही प्रत्याशी आये चुनाव लडे ओर पराजित हो गये लेकिन यह सीट भाजपा के पक्ष में ही रही। इस वर्ष मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह दरबार की दावेदारी होने से कांग्रेस के लोगो में उत्साह देखने को मिला। अब ये उत्साह किसके पक्ष में जायेगा ये तो वोट देने वाला ही तय करेगा।