सेनथाॅम एकेडमी में किड्स कार्निवाल मस्ती मेले का आयोजन

देवास। भोपाल रोड स्थित सेन थाॅम एकेडमी में रविवार दिनांक 09.12.2018 को किड्स कार्निवाल आनंद मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्निवाल में दो से ग्यारह वर्ष के बच्चों हेतु विभिन्न आयु समूहो में आकर्षक प्रतियोगिताएॅं जैसे लिटिल चैम्पस (2-3 वर्ष), द अबेटस (3-5 वर्ष), द इनक्रेडेबल (5-7 वर्ष), क्राफ्ट निन्जा (7-9 वर्ष) एवं कलर विजार्ड (9-11 वर्ष) आयोजित की जाएगी। जिसमें विजेताओं को आकर्षक नगद पुरूस्कार दिये जाएँगे। प्रतियोगीता बालक एवं बालिकाओं के मध्य से कार्निवाल किंग एवं क्वीन का भी चयन किया जायेगा। विभिन्न उम्र समूह में होने वाली इन प्रतियोगिता में कुल पुरस्कार राशि 25000/- रखी गई है। प्रत्येक प्रतिभागी को आनंद मेले में खेलकूद हेतु कुछ निर्धारित फ्री कूपन भी दिये जाएंगे।
उक्त कार्निवाल में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क है। प्रतियोगिता में प्रवेश पंजीयन के माध्यम से ही दिया जावेगा। पूर्व पंजीयन हेतु विद्यालय में कार्यकारी दिवसों में दिनांक 08/12/2018 तक प्रातः 8 से दोपहर 3 बजे तक आकर किया जा सकता है। कार्निवाल के तहत बालक-बालिकाएॅ अपने पालको के साथ मौज मस्ती मेले का भी आनंद उठा सकेंगे, जिसके तहत फन फेयर, तम्बोला, डाँस फ्लोर, विभिन्न प्रकार के गेम्स तथा स्वादिष्ट व्यंजनो का भी लुफ्त उठाया जा सकेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply