वृद्धाश्रम जाकर वृद्धों के बीच खुशनुमा वक्त बिताया छात्र-छात्राओं ने

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी, देवास के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वृद्धाश्रम की आवश्यकतानुसार जैसे-कपड़े, बैठने के लिये आसन, भजन के लिये ढ़ोलक व मंजीरे, फल-फु्रट, मिठाइयाॅं, बिस्किट्स आदि वितरित की गई।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने बताया कि इस अवसर पर कक्षा चौथी, पाॅंचवी एवं छठी के तकरीबन 200 विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम जाकर वहाॅं उपस्थित वृद्धों के साथ भजन गायन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं में अपने बुजुर्गो के प्रति आदर व सम्मान की भावना प्रेरित करना व उपस्थित वृद्धों के साथ समय व्यतीत कर उनका मन हल्का करने एवं अकेलापन दूर करने का एक छोटा सा प्रयास किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण व विद्यार्थियों ने सभी सामग्री वहाॅं उपस्थित वृद्धों के समक्ष भेंट की गई व आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी तरह की आवश्यकता पड़ने पर विद्यालय परिवार उसे पूर्ण करने का प्रयास करेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply