स्वच्छता अभियान को लेकर विद्यार्थियों ने निकली रेली…..

स्थानीय विद्यालय सेंट थॉमस के विद्यार्थियों द्वारा स्वछता अभियान को लेकर रैली का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक 43 बालगढ़ के विभिन्न मार्गों से स्वछता सन्देश के नारे लगाते हुए विद्यार्थियों ने रैली निकाली इस रैली का मुख्य उद्देश देवास शहर को स्वछता में न. 01 बनाना था
रेली मार्ग में विद्यार्थियों का रहवासियों ने पुरे जोश के साथ स्वागत किया और स्वछता विषय पर अपना समर्थन जतायाद्य रैली की शुरुआत देवास नगर निगम कमिश्नर श्री विशाल सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर की साथ ही विद्यालय संचालक श्री साजू सामुएल श्रीमती जेमी सामुएल प्राचार्या श्रीमती मंजू एसण् पिल्लई एवं उप.प्राचार्य श्री जिबि पापचन उपस्थित थे.. इस रैली का सफल संचालन डिवाईन वेस्ट मेनेजमेंट एंड सर्विसेज की टीम एवं राजीव कोठिया, अंकित पंचाल, आशीष नरवरे, राहुल यादव एवं प्रेमलता मंधरे द्वारा किया गया एवं साथ ही रैली के समापन में नीरज कल्याणे एवं उनकी टीम द्वारा विद्यार्थियों को स्वछता की शपथ दिलाई गई..

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply