भोपाल रोड़ स्थित सेन थॉम एकेडमी की स्वच्छता समिति के साथ विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत स्वच्छ विद्यालय देवास अभियान में देवास नागरिकों से स्वच्छता की अपील की। इस अपील के तहत देवास शहर के विभिन्न स्थानों जैसे जवाहर चौक, चामुण्डा कॉम्प्लेक्स, उज्जैन रोड़, इटावा एवं स्टेशन रोड़ पर नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से जन.जन को स्वच्छता का संदेश पहुँचाया गया। विभिन्न लोगों को पेमप्लेट्स के माध्यम से स्वच्छता संदेश देते हुए चलित वाहन से भी स्वच्छता की अपील की। विद्यार्थियों ने अपनी सराहनीय प्रस्तुति देते हुए ग्रीन देवास क्लीन देवास हेतु प्रेरित किया।
मेरा देवास शहर साफ हो इसमें हम सब का हाथ हो। इस भावना को विकसित करने के उद्देश्य से सेन थॉम एकेडमी द्वारा चलाया गया यह अभियान अत्यंत सराहनीय रहा।