राहगिरी डे का आयोजन रविवार को

देवास/ नगर निगम देवास द्वारा स्वस्थ जीवन शैली की शुरूआत हेतु प्रति रविवार राहगिरी डे का आयोजन किया जा रहा है। राहगिरी डे मे विभिन्न विधाओ के कलाकारो के साथ आमजन भी अपनी भागीदारी कर बढ चढकर इसमे हिस्सा ले रहे है। इस रविवार 13 जनवरी को प्रात: 6.30 से 8.30 बजे तक स्टेशन रोड पर राहगिरी डे का आयोजन किया जावेगा। जिसमे नवीन आकर्षण मे 6 से 10 वर्ष आयु के बच्चो की फैंसी ड्रेस स्पर्धा का आयोजन किया जावेगा। इसके अलावा रस्साकसी, जम्परो, स्केटिंग, चेअर रेस, व्यक्ति गीत प्रस्तुती, नृत्य एवं एरोबिक्स विद्याये शामिल रहेगी। राहगीरी का सबसे बड़ा आकर्षण रहेगा क्षिप्रा क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक गीत गायक शंकर लाल धौलपुरिया यु टब पर धूम मचाने के बाद अब राह गिरी डे पर खेल शिक्षक सलीम शेख के नेतृत्व में इस रविवार स्टेशन रोड पर अपने लोक गीत प्रस्तुत करेंगे। आयुक्त विशालसिह चौहान ने राहगिरी डे मे शामिल होने हेतु शहर के आमजनो से अनुरोध किया है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply