देवास/ दैनिक भास्कर और यजत इवेंट्स द्वारा मिनी मेराथन 10 फरवरी को आयोजित की जा रही हे।
जो की स्वच्छ देवास, ग्रीन देवास और हेल्दी देवास के उद्देश्य को लेकर हो रही हे। जिसमे सिर्फ देवास शहर के लोग भाग ले पाएंगे।
मिनी मेराथन दोड़ मे विशेष सहयोग रौशनी आई केयर, किंडर स्कूल, प्राइम हॉस्पिटल एन्ड रिचर्स सेंटर का हे।
मिनी मेराथन 5 कि.मी. की रहेगी जिसमे 100/- रजिस्ट्रशन फीस व स्कूल स्टूडेंट के लिए 50 /- रजिस्ट्रशन फीस रहेगी।
हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियो को प्रबंधन द्वारा बिब, सर्टिफिकेट व रेफरेशमेंट की व्यवस्था की जाएगी ।
वही जीतने वाले प्रतिभागियो को केटेगिरी के हिसाब से इनाम दिये जाएगे।